आखिर क्यों लगातार फ्लॉप हो रही कॉमेडी के बादशाह ' कपिल शर्मा' कि फिल्म।

देश-विदेश में अपनी कॉमेडी के लिए फेमस कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' गत 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कपिल शर्मा की इस फिल्म को रिलीज होने से पहले तो लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। वीकेंड पर भी इस फिल्म का हाल बुरा ही रहा। लोगों की मानें तो एक डिलीवरी बॉय के जीवन पर आधारित दिल को छू लेने वाले कहानी में लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हो पाई। वैसे अपनी इस फिल्म का कपिल शर्मा ने जमकर प्रमोशन किया था। स्क्रीनिंग पर भी बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकार पहुंचे थे लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि फिल्म 'ज्विगाटो' फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो कारण जिसके चलते ये फिल्म फ्लॉप हो सकती है।

कपिल शर्मा की फिल्म का बुरा हाल

कुछ लोगों ने भले ही इस फिल्म में कपिल शर्मा के एक्टिंग की तारीफ की हो लेकिन कहानी की रफ्तार को धीमा बताया जा रहा है। साथ की फिल्म की कहानी से लेकर इसके सभी किरदार स्क्रीन पर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी खराब हो रहा है। फिल्म 'ज्विगाटो' की कहानी की बात की जाए तो इसमें उड़ीसा के भुवनेश्वर में परिवार संग बसे मानस महतो के किरदार में कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं। महतो एक डिलीवरी बॉय हैं, जो पहले फैक्ट्री में मैनेजर की पोस्ट पर थे लेकिन कोरोना के बाद उनकी नौकरी छिन जाती है। मानस का पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है।

दर्शकों को पसंद नहीं आई फिल्म की कहानी

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' गत 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन ये मूवी पहले ही दिन से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लोग इस फिल्म को फ्लॉप करार दे रहे हैं। लोगों की मानें तो इस फिल्म में वो बात नहीं है। लोगों को इस फिल्म की कहानी बिल्कुल पसंद नहीं है रही है। दरअसल ये फिल्म काफी सीरियस है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सभी किरदार काफी सीरियस बातचीत करते नजर आते हैं। इस फिल्म में एक डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स का अस्तित्व, उसका चरिए उसकी मेहनत पर नहीं बल्कि ग्राहकों की मर्जी पर निर्भर करता है।

लोगों को पसंद है कपिल का कॉमेडी अंदाज

साल 2015 में कपिल शर्मा ने फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये एक फनी फिल्म थी जिसमें कपिल शर्मा अपने कॉमेडी अवतार में ही नजर आए थे। ऐसे में दर्शको को ये फिल्म अच्छी लगी थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा था लेकिन फिल्म 'ज्विगाटो' के साथ ऐसा नहीं हो पाया। लोगों को कपिल शर्मा का कॉमेडी अंदाज ही पसंद आता है। वह सीरियस मूड में एकदम अच्छे नहीं लगते है और यही कारण है कि उनकी मूवी 'ज्विगाटो' लोगों को पसंद नहीं आ रही है।

दूसरी दमदार फिल्मों ने दी कपिल को टक्कर

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' गत 17 मार्ट 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। वहीं इसी दिन बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और हॉलीवुड फिल्म 'शाजम! फ्यूरी ऑफ द गॉड्स' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में लोगों ने कपिल शर्मा की सीरियस फिल्म छोड़ बाकी फिल्मों की तरफ रुख किया है। वीकेंड पर भी कपिल शर्मा की फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। वहीं कुछ दिनों पहले रिलीज हुए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी कपिल शर्मा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है।



Write a comment ...

Write a comment ...

Arjuman fatma

Student, free speaker, sometimes writer.