
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्में दर्शकों को सीटों से बांधे रखने पर मजबूर कर देती हैं. भव्य सेट, कलरफूल स्क्रिन देख दर्शक उनकी फिल्मों में खो जाता है. रणवीर को बाजीराव बनाने वाले भी भंसाली ही थे. उनकी फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. ‘देवदास’ से लेकर ‘बाजीराव मस्तानी तक’ कई हिट फिल्में दे चुके भंसाली दर्शक की पसंद जानते हैं. भंसाली और रणवीर ने भी मिलकर पर्दे पर खूब धमाल किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि भंसाली का रणवीर सिंह पर से भी भरोसा उठता जा रहा है.
कहीं और दाव लगा रहे भंसाली
ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों संजय लीला भंसाली के ऑफिस में बहुत कुछ हो रहा है. वहां के गलियारों से आ रही ताजा खबर में कहा गया है कि भंसाली ने रणवीर सिंह के साथ 1952 की मीना कुमारी क्लासिक ‘बैजू बावरा’ के रीमेक के साथ आगे बढ़ना नहीं चाहते. फिलहाल अभी तो वह इस पर काम नहीं करना चाहते. भंसाली अब शाहरुख खान के साथ एक नई कहानी के साथ एक नई प्लानिंग पर आगे बढ़ने का मन बना रहे हैं या, वह सलमान खान के साथ ‘इंशाअल्लाह’ बनाएंगे.
फ्लॉप फिल्में बनी रणवीर की मुसीबत
भंसाली की इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. इस फिल्म में भंसाली रणवीर सिंह को कास्ट करने वाले थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह की बैक-टू-बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद भंसाली का उन पर भरोसा डगमगा रहा है. साथ ही उन्हें रणवीर के नाम पर बजट बनाने में भी मुश्किलें आ रही हैं. गौरतलब है कि भंसाली की फिल्में का बजट करोड़ों रुपए होता है. ऐसे में रणवीर की 3 फ्लॉप फिल्में 83, जयेश भाई जोरदार और डबल रोल वाली सर्कस इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई कि मेकर्स रणवीर पर दाव लगाने से कतरा रहे हैं.
अब शाहरुख या सलमान पर टिकी हैं नजरें
शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म पठान की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में भंसाली की अपने अगले एक नए प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख पर नजर है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह सलमान खान के साथ पुराने डिबा बंद प्रोजेक्ट इंशाअल्लाह पर भी काम कर सकते हैं. फिलहाल कुछ समय से हिट की गारंटी बन चुके स्टार्स भी अपने नाम पर फिल्में हिट कराने में नाकाम है. इसलिए या तो वे साउथ के डायरेक्टरों के साथ या फिर साउथ के प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं. अगर वह नहीं हो रहा, तो वे भंसाली जैसे डायरेक्टर के साथ भी प्लानिंग से पीछे नहीं हट रहे हैं.
https://arjuman.stck.me/post/69841/kaise-jaaNceN-aadhaar-kaardd-v-pen-kaardd-liNk-stithi.













Write a comment ...