RBI MPC मीट 2023 अपडेट्स: RBI ने मुद्रास्फीति से निपटने में 'प्रगति का आकलन' करने के लिए दर वृद्धि में चुना ठहराव का विकल्प ।।
संवाददाता - अर्जुमन फातमा
संवाददाता - अर्जुमन फातमा
संवाददाता - अर्जुमन फातमा
संवाददाता - अर्जुमन फातमा
संवाददाता - अर्जुमन फातमा
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्में दर्शकों को सीटों से बांधे रखने पर मजबूर कर देती हैं. भव्य सेट, कलरफूल स्क्रिन देख दर्शक उनकी फिल्मों में खो जाता है. रणवीर को बाजीराव बनाने वाले भी भंसाली ही थे. उनकी फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. ‘देवदास’ से लेकर ‘बाजीराव मस्तानी तक’ कई हिट फिल्में दे चुके भंसाली दर्शक की पसंद जानते हैं. भंसाली और रणवीर ने भी मिलकर पर्दे पर खूब धमाल किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि भंसाली का रणवीर सिंह पर से भी भरोसा उठता जा रहा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 मार्च, 2023 तक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. इस महीने की शुरुआत में एक ट्वीट में, आईटी विभाग ने कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के तहत प्रक्रिया अनिवार्य है। इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से सभी अनलिंक किए गए पैन निष्क्रिय हो जाएंगे। विभाग ने करदाताओं को यह जांचने के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक भी दिया है कि उनका पैन आधार से जुड़ा है या नहीं।
देश-विदेश में अपनी कॉमेडी के लिए फेमस कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' गत 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कपिल शर्मा की इस फिल्म को रिलीज होने से पहले तो लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। वीकेंड पर भी इस फिल्म का हाल बुरा ही रहा। लोगों की मानें तो एक डिलीवरी बॉय के जीवन पर आधारित दिल को छू लेने वाले कहानी में लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हो पाई। वैसे अपनी इस फिल्म का कपिल शर्मा ने जमकर प्रमोशन किया था। स्क्रीनिंग पर भी बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकार पहुंचे थे लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि फिल्म 'ज्विगाटो' फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो कारण जिसके चलते ये फिल्म फ्लॉप हो सकती है।
मोदी सरनेम’ मामले (Modi Surname Case) में सूरत की अदालत ने फैसला सुना दिया है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मामले में दोषी करार दिया है. सुरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई. इस मामले में उन पर पिछले 4 साल से मानहानि का मामला चल रहा था. दरअसल साल 2019 में इस मामले में उन पर मोदी उपनाम पर टिप्पणी करने के लिए आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले कोर्ट में उपस्थित होने के लिए राहुल गुरुवार को सूरत पहुंचे थे.
वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) के तहत पूर्व सैनिकों और शहीदों की विधवाओं के बकाया एरियर पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दे दिया है. 2019-20 साल के समय का 28 हजार करोड़ रुपये एरियर के रूप में में भारत सरकार को देना हैं. मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का बजट 8.5 लाख करोड़ का है. रक्षा मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से फंड के बारे में चर्चा की. वित्त मंत्रालय ने एक मुश्त ये बकाया एरियर रिलीज कर पाने में असमर्थता जताई है. 25 लाख पेंशनर्स में 4 लाख हैं जो 70 साल से ऊपर हैं. ऐसे में 21 लाख पेंशनर्स में से 6 लाख पेंशनर्स को पहली किश्त दी जाएगी. ये वो 6 लाख परिवार हैं या तो इनके परिवार से कोई शहीद हो गया या फिर जिन्हें वीरता पुरस्कार मिला है. इन परिवारों को एक बार में पूरा भुगतान कर दिया जाएगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 70 साल या इसके ऊपर के आयु के पेंशनर्स को 30 जून तक भुगतान कर दिया जाए. बाकी बचे पेंशनर्स को किश्तों में बकाया दिया जाएगा. इसकी 31 अगस्त, 30 नवंबर 2023 और 28 फरवरी 2024 को 3 किश्तें होंगी.
संवाददाता: अर्जुमन फातमा
तीनों सेनाओं के लिए केंद्र सरकार की नई भर्ती नीति अग्निपथ न सिर्फ देशभर में बल्कि दुनिया भर में चर्चित हो गई है। इसके चर्चित होने कि वजह इसकी नीतियों कि प्रशंसा नहीं बल्कि इसके खिलाफ देश भर में चला हिंसक प्रदर्शन है। यूं तो माना जा रहा था कि अग्निपथ कि योजना भारतीय सेनाओं को एक नई छवि देगा और रोज़गार को बढ़ावा देगा लेकिन सरकार कि नीति या तो जनता के लिए वाकई असुरक्षित है या समझने में कहीं बाधित है। इस पर विचार बनाने से पहले जानेंगे तमाम बातें "अग्निपथ योजना" के बारे में।
Muharram commemorates the death of the Prophet Muhammad's grandson, Hussein Ibn Ali. After questioning the legitimacy of the caliph Yazid, Hussein was murdered during the Battle of Karbala, which took place on the day of Ashura in the year AD 680.
National Best Friend Day is celebrated on June 8 every year The day celebrates the best friend that you have. A best friend is someone who becomes your family - with whom you can laugh and cry, who will support you in both good and bad times. They are the Jai to your Veeru.